अकीदत से मनाया लतीफ शाह का बड़ा उर्स
जोधपुर। आफताबे जोधपुर हजऱत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह रहमतुल्लाहि अलैहि के सालाना उर्स के पांचवे दिन बड़ा उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। बड़े उर्स के मद्देनजर बड़ी संख्या में जायरीन दरगाह पहुंचे।दरगाह नाजि़म पीर कारी अबुल हसन मीनाई चिश्ती ने बताया कि शाहे विलायत अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती के उर्स के मौके पर बड़े उर्स के साथ गुरुवार होने के कारण भारी भीड़ रही। खास तौर से दरगाह हजरत सूफी सुल्तानुत्तारेकीन हमीदुद्दीन रहमतुल्लाहि अलैहि नागौर से लाई गई विशेष चादर को हाजी अब्दुल गफूर घोसी के उदयमन्दिर स्थित घर से जुलूस के रूप में दरगाह लाया गया। चादर शरीफ का जुलूस जोहर की नमाज के बाद खारिया कुआ से रवाना होकर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए दरगाह पहुंचा। रास्ते में जुलूस का कई जगह स्वागत हुआ, दरगाह पहुंचने के बाद इस विशेष चादर को सज्जादानशीन पीर नजमुल हसन सुलेमानी की कयादत में पेश किया गया। प्रवक्ता अमजद खान ने बताया कि उर्स के अवसर पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दरगाह पहुंच कर मजार शरीफ़ पर चादर पेश की। दरगाह के सज्जादा नशीन ने केन्द्रीय मंत्री का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और दरगाह पर हाजऱी दिलवाई। इनके अलावा पार्षद छोटू खां, सैयद नूर अशरफ़ी, सैयद वसीम अहमद, मौलाना अबुल कलाम, आरिफ़ खान, ज्ञानी रंजीत सिंह, ज्ञानी जयपाल सिंह, ज्ञानी त्रिलोक सिंह गुरूद्वारा जोधपुर, अय्यूब खान जामिया, अब्दुल रज्जाक मीनाई, अय्यूब मीनाई, शहजाद बेग, नईम मीनाई, पीर अरशद, मकसूद अहमद सहित कई गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। दरगाह नाजिम पीर अबुल हसन मीनाई ने देश में अमनों अमान और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की।
कौमी एकता की मिसाल दिखी
हजरत मख़्दुम ख़्वाजा अब्दुल लतीफ शाह नजमी सुलेमानी के आस्ताने पर खलीफा ए आजम हजरत पीर मोहम्मद अरशद कादरी नूरानियां शेर की जेरे सदारत (अध्यक्षता) व सिक्ख गुरूद्वारे के ज्ञानी रणजीत सिंह, ज्ञानी जयपाल सिंह, सेवादार ़ित्रलोक सिंह, सगीर बाबा, राज.अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिऐशन (रकमा) प्रदेश उपाध्यक्ष शौकत अली लोहिया, मोहम्मद यासीन काजी रशीद शाह, बसीर शाह, सद्दीक खान व अर्जुन सिंह ने आनन्द सिनेमा के पास स्थित खानकाह व सिक्ख गुरूदारा से कौमी एकता व आपसी भाईचारगी की मिसाल कायम रखते हुए जायरिनों के सैलाब के साथ पहुंचकर चादर पेश की।