अग्रवाल समाज का स्नेह मिलन समारोह कल
जोधपुर। अग्रवाल समाज द्वारा प्रति वर्ष की भांति समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से भगवान अग्रसेन महाराज की महाप्रसादी व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 5 जनवरी को प्रताप नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में होने जा रहा है।श्री अग्रसेन फ्रेंडस क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल व क्लब के सभी सदस्यों ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम की तैयारियों की शुरुआत की। सांस्कृतिक संध्या के तहत श्री अग्रसेन फ्रेंडस क्लब के सचिव विजय मुरारका ने बताया कि इण्डियन आइडल फेम आकाश शर्मा व उनके बैण्ड ग्रुप द्वारा संगीतमय प्रस्तुतियां दी जाएगी। श्री अग्रसेन फ्रेंडस क्लब के रवि गुप्ता, अमित अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विनय मित्तल, लोकेश गुप्ता, नीरज गोयल, मनदीप गर्ग व सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियो में सहयोग किया।