अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामों का दौरा किया
सेवा भारती समाचार
सिरोही। अति0 जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक ने ग्राम मोहब्बतनगर, नवारा एवं वराडा ग्राम का दौरा कर कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) की रोकथाम एवं क्वारेटाईन संेटरों का दौरा कर वहां आमजन को इस संक्रमण से रोकथाम जानकारी दी। उन्होंने ग्रामो में बनाई गई ग्राम निगरानी समिति, ग्राम रक्षक दल के सदस्यों से मुलाकात कर जानकारी लेते हुए सतर्कता पूर्ण कार्य करने के साथ-साथ आमजन को संक्रमण से रोकथाम की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया ।