अवैध निर्माणों पर जेडीए की निरन्तर सख्त कार्यवाही
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे अवैध निर्माणों तथा अवैध अतिक्रमणों पर निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा चौपासनी जागीर में बिना अनुमति अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम चौपासनी जागीर में के खसरा नं. 83 व 104 में पृथक-पृथक स्थानों पर चल रहे अवैध निर्माणों को बंद करवाया गया। गहलोत ने बताया कि मौका स्थल पर भूखण्ड़ संख्या 83 व 84 के सामने अतिक्रमियों द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था उक्त निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त कर लिया गया। दस्ते द्वारा उपस्थित अतिक्रर्मी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना अनुमति के किसी प्रकार का अवैध/अनाधिकृत निर्माण व अतिक्रमण नहीं करें। कार्यवाही के दौरान पटवारीगण पश्चिमे मय जेडीए का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।