आबकारी पुलिस ने पकड़ी दो लाख की शराब
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार
जोधपुर। शहर जिला आबकारी विभाग ने बुधवार रात को बासनी ट्रांसपोर्ट चौराहा पर एक दुकान पर छापा मारकर वहां से 34 कार्टन अवैध शराब व बीयर को जब्त किया। इसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपए है। दुकानदार को आबकारी अधिनियम केस में गिरफ्तार किया गया है।
गुरूवार को जिला आबकारी अधिकारी उदयभानू चारण ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बासनी ट्रांसपोर्ट चौराहा के पास में एक दुकान पर रेड दी गई। दुकानदार सालावास मैन रोड निवासी चेनाराम पुत्र जयराम को पकड़ा गया। दुकान में 34 कार्टन अवैध शराब व बीयर के कार्टन मिले। इनमें 22 कार्टन बीयर व 12 कार्टन अंग्र्रेजी शराब के थे। सूचना पर सहाकय आबकारी अधिकारी पोमाराम, जमादार नरपतसिंह, प्रभारी देवाराम एवं कांस्टेबल दिनेश रत्नू ने छापा मारा था। आरोपी चेनाराम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।