ईद के मौके पर 700 राशन सामग्री कीट का वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना के कहर का गरीब और मध्य वर्ग के लोगों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है क्योंकि लॉकडाउन के कारण उनके आमदनी का सारा रास्ता बंद हो चुका है और लोगों के चुल्हे ठंडे होने लगे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कई सामाजिक संगठनों के द्वारा बढ़चढ़ कर जरूरतमंद लोगों तक राहत सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिसमें अब प्रताप नगर बिजलीघर के पीछे, मोर्निंग स्कूल के पास निवासी अंसारी परिवार का नाम भी सहायता प्रदान कर रहा है। मोहनीश अंसारी ने बताया की कोरोना के कहर व लोकडाउन के चलते अंसारी परिवार द्वारा प्रताप नगर, सिलावटों को बास, जगदम्बा कॉलोनी, काली टंकी, लाला लाजपतराय कॉलोनी, आखलिया, बापू कॉलोनी, कबीर नगर सहित कई क्षेत्रों में निवास कर रहे गरीब, मजबूर और जरुरतमंदों व रोजेदारों को ईद के मौके पर अब तक करीब 700 राशन सामग्री पैकेट के वितरण किया गया है। साथ ही जरूरत लोगों को शाम- सुबह 400 भोजन के पैकेट बनाकर भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में हमारा पूरा अंसारी परिवार राशन सामग्री पैकेट बनाने व भोजन पैकेट में खुर्शीद अंसारी, आसिफ अंसारी, आदिल अंसारी, नौशाद अन्सारी आदि इस कार्य में जुटे हुए है। हम लोगों ने यहां जरूरतमंदों को पैकेट बांट रहे है और अब हर जरूरतमंद खासकर रोजेदारों तक यह पैकेट सीधे उनके घरों तक पहुंचा रहे है। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें