ईमेल पर भेजे अश्लील मैसेज
-
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्रों की ग्रुप ईमेल आईडी पर किसी शख्स ने अश्लील मैसेज डाल दिए। इस बारे में पता लगने पर कुलसचिव की तरफ से मंडोर थाने में रिपोर्ट भेजी गई। मंडोर पुलिस ने कर्मचारी की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट में केस दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया है। मंडोर थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि एनएलयू के कुलसचिव (आरएएस) सोहनलाल शर्मा की तरफ से यह रिपोर्ट भेजी गई। इस पर कर्मचारी अर्जुनसिंह पुत्र कानदान चारण की ओर से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि एनएलयू जोधपुर की छात्र-छात्राओं के लिए एक कॉमन ईमेल आईडी बनी हुई है जिसको हर छात्र-छात्रा और शिक्षक-प्रशिक्षक खोलकर एक दूसरे के बीच सूचनाओं और शिक्षण सामग्री का आदान प्रदान कर सकते है। अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल आईडी पर अशील संदेश डालने शुरू कर दिए। थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है।