उम्मेद उद्यान संवरेगा व निखरेगा

  • 2 करोड़ 25 लाख की लागत के विकास कार्य प्रारंभ
    जोधपुर। उम्मेद उद्यान में अमृत योजना के अंतर्गत जेडीए द्वारा 2.25 करोड़ रूपये की वित्तीय राशि से विभिन्न विकास कार्य करवाकर उद्यान की कायापलट करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।
    जेडीए आयुक्त मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि उम्मेद उद्यान में सिविल कार्य पाथ वे कार्य, हरितिमा व वृक्षारोपण, प्लंबिंग, सिंचाई, रोड लाईट, सी सी टी वी कैमरा सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे है।
    उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा डामर सडक़ निर्माण के लिए 56 लाख रूपये का कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही उद्यान की सभी मार्गो पर डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
    जेडीए आयुक्त ने बताया कि उम्मेद उद्यान में सघन वृक्षारोपण के साथ एक नर्सरी भी विकसित की जा रही है जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जाएंगे। पेड़ों के चारों ओर बैठने के लिए बैचे बनवाई जाएंगी तथा इन पेड़ों को पानी देने के लिए उद्यान में पाईप लाईन बिछाई जाएगी।
    जेडीए अधिशाषी अभियंता योगेश माथुर ने बताया कि उम्मेद उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रन प्ले एरिया तैयार किया जाएगा जिसमें बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जाएंगे। चिल्ड्रन प्ले एरिया के निकट पार्किंग स्थल भी विकसित किया जाएगा।
    उम्मेद उद्यान के मध्य में एक आगन्तुकों के घूमने के लिए ईटों की भ्रमण पट्टिका बनवाई जाकर विभिन्न प्रकार के हरितिमा विकास कार्य भी करवाए जाएंगे। इसी के साथ उद्यान में लगभग चार किलोमीटर लम्बाई में दस फीट चौडी मिट्टी की भ्रमण पट्टिका का निर्माण भी करवाया जाएगा।
    उद्यान में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सी सी टी वी कैमरे लगवाए जाएंगे जिसमें आने जाने वालों पर नजर रखी जा सकेगी तथा अवंाछनीय गतिविधियों पर भी रोक लगाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button