एंड्रॉइड मोबाइल ऐप तैयार

सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला प्रशासन तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जोधपुर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन अवधि के दौरान जोधपुर शहरी क्षेत्र के आमजनों को उनके घर तक आवययक सामग्री उपलब्ध कराने की सुविधा के लिए एक एन्ड्रॉइड मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। सहकार भवन जोधपुर में धनसिंह देवल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समिति, आरसी मीणा, महाप्रबन्धक, सहकारी समिति, एसएल भाटी, अतिरिक्त निदेशक, डीओआईटी एवं महेन्द्र चौधरी, उपनिदेषक, डीओआईटी की उपस्थिति में रविवार को लॉंच की गई।अतिरिक्त निदेशक एसएल भाटी ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आमजन घर बैठकर जरूरी आवश्यक सामग्री का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। सहकारिता विभाग के कार्मिको द्वारा नगर निगम वार्ड संख्या अनुसार प्राप्त ऑर्डर का घर घर जाकर वितरण किया जाएगा। ऐप जोधपुर जिले की वेबसाईट से मोबाइल फोन की आवश्यकतानुसार डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऐप डाउलनोड करनें के पश्चात रजिस्ट्रेशन के लिये मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सत्यापन कर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन करते समय घर का पूरा पता भरना होगा ताकि सामग्री शीघ्र वितरण करने में सुविधा रहेगी। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् यूजर अपनी ई-मेल आईडी व पासवर्ड से लॉगईन कर अपनें वार्ड का चयन कर निर्धारित सूची में से उत्पादों का चयन कर ऑर्डर कर सकेगें। यदि किसी आमजन को अपने वार्ड नम्बर की सही जानकारी नहीं होने पर एप में लॉगइन करनें के पश्चात पीडीएफ. फाइल डाउनलोड कर अपनें एरिया का वार्ड नम्बर पता किया जा सकता हैं। ऑर्डर के बाद सामग्री प्राप्त करते समय उपभोक्ता द्वारा विभाग के कार्मिक को ऑर्डर की राषि का नकद भुगतान किया जाएगा। ऑर्डर प्राप्त करने से पहले तक उपभोक्ता द्वारा दिये गये अपने आदेश को निरस्त भी किया जा सकेगा। ऐप से संबंधित किसी प्रकार की तकनीकी जानकारी के लिये हेल्प लाइन नम्बर 0291-2551792 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button