एक लाख की लागत के 200 पीपीई किट सौंपे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। रोटरी क्लब जोधपुर मिड टाउन और डीसीबी बैंक ने करीब एक लाख रुपए की लागत के 200 पीपीई किट महात्मा गांधी हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ को भेंट किए। रोटरी क्लब जोधपुर मिड टाउन के अध्यक्ष पुनीत राव ने बताया कि कोरोना महामारी में डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना लगातार आमजन की सेवा में लगे है। कोरोना मरीजों से होने वाले संक्रमण से बचने व इलाज के लिए मेडिकल स्टाफ को इन किट की लगातार आवश्यकता रहती है लेकिन सरकारी अस्पतालों में पीपीई किट की कमी है। इसको देखते हुए क्लब व बैंक ने साझा सहयोग से एक लाख रुपए लागत के 200 पीपीई किट महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ महेश भाटी और सहायक अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र सक्सेना व डॉक्टर सांखला को भेंट किए। इस अवसर पर क्लब के सचिव डॉक्टर बलवीर सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष ललित गर्ग, डीसीबी के मैनेजर मोहम्मद शफी, रोटरी के पूर्व प्रांतपाल प्रिएश भण्डारी, चार्टर अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत, राहुल सिंघवी, संजय गुप्ता, डॉ दीपक सिंह शेखावत, राजेश नरूला, मयंक गुप्ता, सुनील बाजारी व सौरभ राठी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।