एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना जंग में निभा रहे अपना कत्र्तव्य
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर के डोली निवासी शेराराम पटेल स्वयं समाजसेवक होने के नाते सेवाएं दे रहे है। वहीं उनका बड़ा पुत्र डॉ. सोहन हरियाणा के गुडग़ांव सिविल अस्पताल में कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी गुड्डी पटेल नर्सिंग स्टाफ के रूप में नियोकिड्स हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रही हैं। उनकी छोटी पुत्रवधु लूनावास खारा के पूर्व सरपंच बाबूलाल पटेल की भतीजी डॉ. सुमित्रा भंवरलाल पटेल वर्तमान प्राथमिक चिकित्सालय विरार मुम्बई में ड्यूटी दे रही हैं। ं छोटा पुत्र वकील हरीश पटेल जन सेवा के रूप में अपने स्तर पर गांव में भीड़ भाड़ वाले इलाके बैंक, ग्राम पंचायत भवन एवं पुलिस चौकी व अन्य जगहों पर रोज कंधे पर टंकी लगाकर सेनेटाइजर करके सेवाएं रहे है।