एचडीएफसी बैंक को डोनेशन एकत्रित करने का मैंडेट मिला

जोधपुर। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को ‘पीएम केयर्स फंड’ एकत्रित करने का मैंडेट मिला है। इस फंड का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति एवं आपदा से निपटना तथा इससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना है। एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी ने बताया कि लोग अपने घर बैठकर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एवं डिजिटल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से अपना डोनेशन दे सकते हैं। फंड’ में दिया गए गए योगदान को सेक्शन 80 (जी) 15-20 दिनों के बाद पीएमकेयर्स पोर्टल से डाउनलोड की जा सकती है। डोनर्स अग्रणी नेशनल एनजीओ, जैसे गूंज, रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स एवं हैल्पेज़ इंडिया को भी अपना योगदान दे सकते हैं। एचडीएफसी ग्रुप ने पीएम केयर्स फंड में 150 करोड़ रु. का योगदान दिया है, ताकि भारत सरकार को इस महामारी के खिलाफ राहत व पुनर्वास के कार्यमों में सहयोग दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button