एड्स पीडि़तों से प्रेम भाव बनाने की अपील
जोधपुर। एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने एवं उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ संकाय (जेएसपीएच) की ओर से किया गया। विभागाध्यक्ष भावना सती ने एड्स पीडि़तों से प्रेम भाव बनाने की अपील की।
विद्यार्थियों को चलचित्र के माध्यम से बताया कि एड्स कोई छूत की बीमारी नहीं है यह बीमारी मच्छर के काटने या, साथ में चाय पीने से नहीं होती। यह बीमारी सवंमित खून चढ़ाने अथवा असुरक्षित यौन सम्बन्ध से फैलती है।
इस अवसर पर स्लोगन कॉम्पिटिशन का आयोजन भी किया गया जिसमें रेशमा बानो, रूखसाना बानो और प्रियंका चैधरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में बीएड प्रिन्सीपल डॉ. सपना सिंह राठौड़, डॉ. सलीम अहमद, व्याख्याता मोहम्मद रफीक, तनवीर अहमद काजी, गीता शर्मा, कान्ता मिश्रा, ममता सिंह, अरविन्द व्यास, मोहम्मद नासिर आदि उपस्थित रहे।