एमडीएमएच को कार्डियेक मॉनीटरिंग मशीन भेंट की

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। परशुराम जयन्ती के उपलक्ष में अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारी न्यास, हरिद्वार गौतमाश्रम के अध्यक्ष जेएम जोशी की तरफ से एमडीएम हॉस्पिटल को कोरोना से पीडि़त मरीजों की जांच व उपचार में सहायक 6 लाख कीमत की कार्डियक मॉनीटरिंग मशीन जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के माध्यम से एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र आसेरी एवं अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. राकेश कर्णावट को भेंट की गई है। भामाशाह जेएम जोशी की अनुपस्थिति में उनका प्रतिनिधित्व करते हुए हरिद्वार गौतमाश्रम के महामंत्री हेमेन्द्र जाजड़ा ने इस मशीन को प्रदान किया गया। कांग्रेस नेता सुपारस भंडारी के प्रयासों से उपलब्ध करवाई गई मशीन को भेंट करते समय गुर्जर गौड़ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक महेश जाजड़ा व सौरभ जाजड़ा, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी एवं अपर जिला कलक्टर प्रथम सीमा कविया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button