एम्स प्रोफेसर ने भाभी पर लगाया जेवर नगदी चोरी का आरोप
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के एम्स अस्पताल की प्रोफे सर ने अपनी भाभी व उसके परिजन पर जेवर व नगदी चुराकर ले जाने का आरोप लगाते हुए बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल प्रोफेसर की भाभी व उसके परिजन के झांसी जाने का संदेह जताया गया है। बासनी पुलिस ने बताया कि एम्स अस्पताल में जियॉलॉजी की प्रोफे सर डॉ. ओमलता भगत ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनका भाई आदित्य साथ रहता है। उसकी शादी झांसी की रहने वाली मोनिका से हो रखी है। उसने भाई पर पूर्व में दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा रखा है। मगर फिर वह मोनिका की दिमागी हालत सही होने पर उसे एम्स अस्पताल में जॉब भी दिलवाया था। मगर उसने 28 मई को एम्स अस्पताल में नौकरी से इस्तीफा दे दिया। 6 जून को घर पर झगड़ा करने के साथ अपना सामान आदि लेकर चली गई। तब उसे आदित्य आदि ने काफी समझाया था। वह अटैचियों में अपने कपड़े व अन्य सामान लेकर निकल गई। 7 जून को प्रोफे सर ओमलता को रूपयों की जरूरत होने पर अलमारी चेक की। तब उसमें रखे डेढ़ लाख रूपए व 12- 13 तोला वजनी सोने व चांदी के जेवरात गायब मिले। ओमलता का आरोप है कि उसकी भाभी मोनिका, उसका राजमणी व पिता ने मिलकर उक्त चोरी की है। बासनी थाने के हैडकांस्टेबल ईश्वरसिंह इसकी जांच कर रहे है।