किताबों की आड़ में लॉक डाउन के 3 माह की फीस जमा करने पर दबाव
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। ए.सी.ई. इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापक व प्रिंसिपल द्वारा विद्यार्थियों के अभिभावकों को मार्च से जून तक की स्कूल के फिस के लिए दबाव। देशभर में कोरोना महामारी का कहर बरस रहा है जिसके चलते कई परेशानी व आर्थिक अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है इन परेशानियों के साथ ही, अब ए.सी.ई. इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के अभिभावकों को मार्च महीने से जून माह ( लॉकडाउन ) तक की फीस जमा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के अध्यापक व प्रिंसिपल का किताबों की आड़ में फीस जमा करने का दबाव डाला जा रहा है लॉकडाउन के 3 महीनों में जहां स्कूल-कॉलेज सभी बंद थे वही अब सभी अभिभावकों से 3 माह की फीस जमा करवाने का कहां जा रहा है जब तक 3 माह की फीस जमा नहीं की जाएगी तब तक बच्चों को किताबें नहीं दी जाएगी, उसी के साथ ऑनलाइन क्लास का भी अलग से चार्ज देना होगा। सभी अभिभावकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख अवगत करवाया साथ ही गुजारिश की है कि उन्हें इस परेशानी से राहत दिलाई जाए।