किसी कोरोना यौद्धा से कम नहीं है हैदर अली
- वृद्धजनों, विकलांगों, विधवाओं को घर-घर जाकर बांट रहे है पेंशन
- रोजाना करीब 150 लोगों को नि:शुल्क भुगतान किया जा रहा है
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी के चलते शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में वृद्धजनों व विकलांगों, विधवा सहित जरूतरमंद लोगों को घर-घर जाकर पेंशन बाँटने का काम कर रहे है ई-मित्र संचालक हैदर अली।
ई-मित्र संचालक हैदर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों सिवांची गेट, बापू कॉलोनी, जालम मोहल्ला, सुन्दर बालाजी, बकरामण्डी, प्रताप नगर, 5वीं रोड सिलावटों मोहल्ला, लाला लाजपत राय कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, डालडा बिल्डिंग आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर वृद्धजनों व विकलांग, विधवाओं को पेंशन वितरण कार्य कर रहे है। उन्होंने ने बताया कि इस दौरान सिवांची गेट पुलिस चौकी स्टॉफ ईश्वरसिंह, उम्मेदसिंह, भंवरलाल सहित समस्त स्टॉफ द्वारा पेंशन वितरण के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है। वहीं सिवांची गेट चौकी में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक वृद्धजनों व विकलांग, विधवाओं व जरूरतमंद करीब 150 लोगों को पेंशन व पेेमेन्ट दिया जा रहा है।
हैदर अली ने बताया कि पेंशन वितरण के दौरान सरकारी गाईडलाइन की पूर्ण पालना की जा रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य, सेनेटाइजर हाथ साफ करना इत्यादि की पूर्ण पालना की जा ही है। रोजाना करीब 150 लोग अपने खातों से पैसा निकाल रहे है तथा बैंक खाता से आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को करीब 10 हजार रुपए भुगतान आसानी से किया जा रहा है। इस संकट की घड़ी में ग्राहकों को यह सुविधा बिल्कुल फ्री दी जा रही है उनसे किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज वसूल नहीं किया जा रहा है।