कुवैत से आज पहुंची नवीन की पार्थिव देह
कुवैत से आज पहुंची नवीन की पार्थिव देहसेवा भारती समाचार
जोधपुर। सीकर जिले के नीम का थाना के नवीन कुमार शर्मा पैसे कमाने कुवैत गया था लेकिन गत 19 अप्रैल को कंपनी में काम करते समय एक हादसे में उसकी जान चली गई। काफी प्रयासों के बाद भी नवीन की पार्थिव देह भारत लाने के सफलता नहीं मिली तो ग्रामीणों ने यहां वहां संपर्क किया। उनके सारे प्रयास विफल हो रहे थे, बाद में सांसद सुमेदानंद और अन्य जन प्रतिनिधियों ने जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मामले की गंभीरता बताते हुए विस्तार से जानकारी दी। इस पर शेखावत ने वहां के दूतावास से सम्पर्क किया और नवीन की पार्थिव देह भारत लाने की व्यवस्था कराई। इसमें एनजीओ के सदस्य भारतीय मूल के मोहम्मद कागडी ने मंत्री शेखावत के आग्रह पर काफी मदद की। नवीन की पार्थिव देह शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। बाद में परिजन नवीन की पार्थिव देह लेकर गांव सीकर गए।