कैंसर मरीज़ के लिए इमरजेंसी एसडीपी उपलब्ध कराया
- सत्संग भवन सरदारपुरा में रक्तदान शिविर आज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन के दौरान जोधपुर ब्लड डोनर्स द्वारा ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु निरंतर रक्त एवं प्लेटलेट्स की व्यवस्था करवाई जा रही हैं। आपातकालीन रक्तदान संयोजक सरफराज हुसैन ने बताया कि मंगलवार 28 अप्रैल को सोनी देवा अस्पताल में भर्ती कैंसर पीडि़त मरीज़ छत्तरसिंह के लिए आपातकाल में एसडीपी की आवश्यकता पडऩे पर भगत की कोठी निवासी रक्तदाता राजेन्द्र मिश्रा को प्लेटलेट्स डोनेट करने रोटरी ब्लड बैंक भेजा गया।
जोधपुर ब्लड डोनर्स के मीडिया प्रभारी विजय अरोड़ा ने बताया कि बुधवार 29 अप्रैल समूह की मुहिम ब्लड बैंक आपके द्वार के तहत सत्संग भवन, सरदारपुरा में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लघु रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा एवं शिविर संयोजक विवेक सिंघवी के नेतृत्व में उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक की रक्त वाहिनी संग्रहण करेगी।