कोराना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान 21 से

  • जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

जोधपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में 21 जून से 30 जून तक चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के तहत अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए विभिन्न अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गए है। जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर विशेष जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों संचालन के लिए अधिकारियों को लगाया है। इसके राज्य सरकार द्वारा अभियान के विषय में प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने, जिला स्तर, ब्लॅाक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान के शुभारंभ की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री को समस्त सार्वजनिक स्थानों, राजकीय कार्यालय, चिकित्सालयों, उपयुक्त स्थानों पर वितरित, पेस्टिंग एवं फिक्सिंग करवाने, अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री डोर-टू-डोर वितरण सुनिश्चित करने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों में लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार करवाने, विज्ञापन के लिए साईट उपलब्ध करवाने एवं नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला को नगर निगम क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है तथा शेष जिला क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 इन्द्रजीत यादव तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय महिपाल भारद्वाज सहायक नोडल अधिकारी होंगे। आदेश के तहत जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी साक्षी पुरोहित को प्रचार सामग्री को संबंधित विभागों को उपलब्ध करवाने, उनके उपयोग की सूचना प्राप्त करने, एफ एम रेडियो, स्थानीय टीवी चैनल, समाचार पत्रों, ई-मीडिया आदि के सहयोग से जागरूकता संबंधित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने, सोशल मीडिया के द्वारा जागरूकता संबंधित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने आदि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास, भूजल संरक्षण जिला परिषद के अधीक्षण अभियंता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को भामाशाहों, एन जी ओ आदि के सहयोग से प्रचार सामग्री का प्रकाश, वितरण, पेस्टिंग, फिक्सिंग सुनिश्चित करवाने, जागरूकता संबंधित विभिन्न ई-प्रतियोगिताएं जिसमें पोस्टर, पेन्टिंग, कार्टून मेकिंग, कविता स्लोगन, निबंध, रंगोली, गीत आदि आयोजन करवाने, मेडिकल कॅालेज के प्रिंसिपल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जाने वाले इस विशेष जागरूकता अभियान के लिए एवं अपने नियंत्रणाधीन स्वास्थ्य कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि के सहयोग से डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान तथा प्रचार सामग्री वितरण सुनिश्चित करने, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने, उपखण्ड, पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, विज्ञापन स्थलों आदि पर अभियान से संबंधित प्रचार सामग्री को वितरित करने, पेस्टिंग एवं फिक्सिंग करवाने का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह राज्य कर के अतिरिक्त आयुक्त, जिला उद्योग के महाप्रबंधक एवं रीको के क्षेत्रीय प्रबंधन को समस्त औद्योगिक एवं व्यवसायिक परिसरों में जागरूकता संबंधित प्रचार सामग्री को पेस्टिंग एवं फिक्सिंग करवाने, विभिन्न औद्योगिक एवं व्यवसायिक एसोसिएशन के मार्फत सदस्य प्रतिष्ठाों में कोरोना जागरूकता एवं बचाव के उपायो के संदर्भ में प्रतियोगिता आयोजित करवाने, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं आरएसआरटीसी के मुख्य प्रबंधक को सार्वजनिक परिवहन के साधनों जिसमें बस, टैक्सी, अॅाटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा आदि पर जागरूकयता संबंधित प्रचार सामग्री को पेस्टिंग एवं फिक्सिंग करवाने तथा प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं उप निदेशक को प्रचार के लिए आवश्यक तननीकी सहयोग जिसमें वेब पोर्टल, सॅाफ्ट वेयर आदि विकसित करने, ई-प्रतियोगिता के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने एवं विभिन्न राजकीय योजना के लाभान्वितों व जिले के अन्य निवासियों के मोबाइल नम्बर पर जागरूकता संबंधित एस एम एस करवाने का दायित्व दिया गया है। आदेश के तहत समस्त अधिकारी कार्य कर इससे संबंधित समस्त सूचनाएं ई-मेल पर प्रेषित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button