कोरोना कहर: एक और कोरोना पॉजिटिव की मरा, संख्या हुई 18
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर में कोरोना कहर नहीं थम रहा। लगातार संक्रमितों का आंकड़ा तो बढ़ ही रहा है साथ ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शहर में रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गई। मौत के बाद जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ कर 1004 हो गया है। आज 11 केस पॉजिटिव आए है। मेडिकल कॉलेज सूत्रों के अनुसार रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गई। चांदपोल चौखा क्षेत्र में रहने वाले इस वृद्ध को बीमारी की हालत में भर्ती करवाया गया था। उसकी मौत होने पर जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इधर संक्र मितों की संख्या बढक़र अब 1004 हो गई है। रविवार को 11 पॉजिटिव केस आए है। ज्यादातर केस प्रतापनगर एरिया से है। यहां पर अब लगातार इनकी संख्या बढऩे लगी है। प्रतापनगर क्षेत्र पूर्णतया कफ्र्यूग्रस्त इलाके में है। एक महिने से यहां पर कफ्र्यू लगा हुआ है। रविवार को फिर से केस आने पर क्षेत्र पूरी तरह जोखिम वाला बन चुका है।