कोरोना वॉरियर्स को पिलाई शिकंजी
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय स्काउट एंड गाइड द्वारा भीषण गर्मी में तैनात पुलिस कर्मियों को शिकंजी पिलाई गई।भारतीय स्काउट एंड गाइड व कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की रेंजर प्रीति रोलन ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के दौरान कोरोना महामारी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन हमारी ढाल बनकर इस भीषण गर्मी में सेवाएं दे रहे हैं जिनके लिए बाबूसिंह, छत्रसिंह और सुयश लोढ़ा के मार्गदर्शन में कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में जाकर नींबू पानी पिलाकर मानवता का परिचय दिया गया। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी टीम की सराहना की गई। इस सेवा कार्य में जयश्री बेरवाल, जयश्वर प्रजापत आदि उपस्थित रहे। केएन कॉलेज रेंजर लीडर मीनाक्षी बोराणा व लेखा गहलोत का भी सहयोग रहा।