कोरोना वॉरियर्स बनकर रक्तदाता संभाल रहे जीवनरक्षा का मोर्चा

जोधपुर। जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह नि:स्वार्थ और समर्पित रक्तसेवा के लिए ऐसी विषम परिस्तिथियों में भी दुगने जोश एवं जूनून के साथ काम कर रहा है। कोरोना वारियर्स के रूप में रक्तदाता लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंद मरीज़ों हेतु रक्त एवं प्लेटलेट्स के लिए लाइव डोनर्स की व्यवस्था संभाल रहे हैैं। समूह के विनोद आचार्य ने बताया कि ऐसी आपातकालीन परिस्तिथियां ही किसी भी संगठन की असल परीक्षा का समय होता हैं। इस आपातकाल से निपटने के लिए प्लेटलेट्स तथा लघु रक्तदान शिविरों के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार शहर के सभी ब्लड बैंकों एवं आवश्यकता अनुसार रक्तदाताओं के बीच समन्वयन रखते हैं। शहर में इन दिनों ऐसे कई कैंसर मरीज़ हैं, जो इलाज हेतु ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए हैं तथा शहर में उनका कोई भी परिचित नहीं हैं। ऐसे सभी मरीज़ों के लिए रक्त एवं आपातकालीन डोनर्स की व्यवस्था समूह ने संभाल रखी है। सोनी देवा अस्पताल में भर्ती मरीज़ सांगसिंह के लिए लॉकडाउन के बाद सातवीं बार प्लेटलेट्स की आवश्यकता पडऩे पर रातानाडा निवासी रक्तदाता जसवंत गुप्ता ने रोटरी ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट किए। वहीं सोनी देवा में ही भर्ती मरीज़ पाली निवासी गीता देवी के लिए डोनर हेतु परिजनों द्वारा संपर्क करने पर समूह के रक्तदाता चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी सुमित माहेश्वरी को प्लेटलेट्स डोनेट करने रोटरी ब्लड बैंक भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button