कोरोना -19 वैश्विक महामारी से बचाव व सावधानी एवं जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

सेवा भारती समाचार

सिरोही। नगर परिषद परिसर में कोरोना -19 वैश्विक महामारी से बचाव व सावधानी एवं जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन आयुक्त शिवपालसिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें समस्त स्टाफ ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेकर आमजन को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव व सावधानी एवं जागरुक करने के लिए हस्ताक्षर किये। आयुक्त ने समस्त स्टाफ को सामाजिक दुरी बनाये रखने, एंव घर से बाहर निकलने से पहले मास्क का उपयोग करने तथा बार-बार सेनेटाइजर या साबुन से हाथ साफ करने के लिए, जन जागरुकता करने के लिए समस्त स्टाफ को शपथ दिलाई। एवं सफाई कर्मचारियो को शपथ दिलाकर कार्य के दौरान सुरक्षा एव सावधानी रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गये। और लोगो को जागरुक करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में आयुक्त शिवपालसिंह, राजस्व अधिकारी सुरेश जिनगर, अधिशाषी अभियंता महेन्द्रसिंह, सचिव अनिता पहाडिया, स्टोर इंचार्ज नीलकमलसिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक सुशील पुरोहित,सस्ंथापन इंचार्ज राजनदान तेजी,  जिला मिशन प्रबंधक हनुमान शर्मा, सफाई निरिक्षक अनिरुद्ध व प्रवीण माली, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिंडवाडा , सरूपगंज, देलदर, चडुआल, मूगथला एवं आबूरोड -पिंडवाडा के क्षेत्रों में  नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन कोे कोरोना के बचाव की जानकारी दी गई, जिसे लोगो ने बहुत उत्सुकता से सुना। मनरेगा स्थलों एवं अन्य सावर्जनिक स्थलों हाथ धुलाई का प्रदर्शन करते हुए हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी गई। जिले में राजकीय एवं सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जागरूकता की सामग्री चस्पा एवं वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button