क्रिकेट एकेडमी का समारोहपूर्वक उद्घाटन
जोधपुर। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय एवं आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर गहलोत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है तथा यह प्रयास जल्द ही जोधपुर के खेल प्रेमियों के लिए खुशी लेकर आएंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एवं राज्य सरकार बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करवा कर अंतरराष्ट्रीय मैच करवाएगी। यह विचार शहर विधायक मनीषा पंवार ने बीआर बिरला स्कूल के सामने स्थित फॉल्कन क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्रिकेट खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए रखें।पंवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल मैच करवाने के लिए बरकतुल्लाह में चल रहे विभिन्न खेल गतिविधियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का कार्य जारी है। इस दौरान बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल ने कहा कि जोधपुर में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कमी नहीं है, प्रशिक्षण के लिए एकेडमी खोलकर उन्हें प्रोत्साहन दिया जाए तो जोधपुर से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल सकते हैं। समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राम प्रकाश चौधरी, पूर्व सचिव अंजनी कुमार माथुर, पूर्व उपनिदेशक सूचना केंद्र आनंद राज व्यास, क्रिकेट कोच डॉक्टर सोहन किशन जोशी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। इस दौरान फॉल्कन क्लब के पूर्व क्रिकेटर अतुल कल्ला एवं कुणाल कल्ला ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी टर्फ विकेट पर प्रतिदिन सुबह एवं शाम को दो-दो घंटे खिलाडिय़ों को क्रिकेट के बेसिक टिप्स सिखाए जाएंगे।