क्वारेंटाईन व्यक्तियों को आयुर्वेद कोरोना योद्धाओ द्वारा प्रतिरोघक क्वाथ पिलाया
- सेवा भारती समाचार
सिरोही। कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु आयुर्वेद विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए क्वाथ पिलाया जा रहा है।
उप निदेशक सामताराम मीणा ने बताया मुख्यालय एवं गोयली स्कूल में क्वारेंटाईन व्यक्तियों एवं वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों को आयुर्वेद औषध का क्वाथ पिलाया जा रहा है। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सुबह एवं शाम की टीेमे कार्य कर रही है। सहायक निदेशक अनिल परमार ने बताया कि औषधियां के काढा के पाॅकेट भी सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों पर वितरण किए तथा किए जा रहे है। जिसे कि प्रतिरोधक क्षमता बढती है और यह कार्य निरंतर चालू रहेगा।