खाताबुक को मिला 454 करोड़ रुपए की फंडिंग का लाभ
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के व्यवसायों को अपने व्यापारिक लेन-देन दर्ज करने और उन्हें ट्रैक करने में मदद करने वाले अग्रणी यूटिलिटी सॉल्युशन प्रोवाइडर खाताबुक ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 454 करोड़ रुपए जुटाने में कामयाबी पाई है। इस फंडिंग दौर का नेतृत्व बी कैपिटल ग्रुप और मौजूदा निवेशकों सिकोइया इंडिया और डीएसटी पार्टनर्स ने संयुक्त रूप से किया।खाताबुक के सह-संस्थापक और सीईओ रवीश नरेश ने बताया कि इस फंडिंग से खाताबुक को भारतीय व्यापारियों के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने और मजबूती देने की अनुमति मिलेगी। कंपनी इसके साथ ही वित्तीय सेवाओं के आसपास टेक्नोलॉजी सॉल्युशन विकसित करने में और बड़े कारोबारी-केंद्रित वितरण प्लेटफार्म में छलांग की तैयारी कर रही है। आज, पश्चिमी भारत के शहरों और कस्बों के 1 करोड़ रजिस्टर्ड कारोबारी खाताबुक का इस्तेमाल करते हैं और अपना रोजमर्रा का व्यापार चलाते हैं। पश्चिमी भारत तेजी से बढ़ता क्षेत्र है और वहां किराना व जनरल स्टोर, मोबाइल दुकानें, ऑटोमोबाइल दुकानें, और कंप्यूटर स्टोर चलाने वालों के लिए खाताबुक ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसी तरह खाताबुक ऐप छोटे और मध्यम-आकार की फार्मेसी, बैकरी, हार्डवेयर स्टोर, रीचार्ज दुकानें, पान दुकानें, स्टेशनरी स्टोर, कपड़ों के स्टोर के साथ ही स्वतंत्र ठेकेदारों के बीच भी काफी पसंद किया जा रहा है। खाताबुक ने प्रोडक्ट डिजाइन को छोटे व्यापारियों की जरूरतों के केंद्र में रखते हुए डिजिटल-फर्स्ट ग्राहक हासिल करने के नजरिये ने उसे बाजार में एक शानदार छलांग लगाने की अनुमति दी है। ऐप को रजिस्टर्ड व्यापारी 11 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर रहे हैं।