गरीब बस्ती में दो माह से वितरित कर रहे राशन सामग्री
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। मदर वल्र्ड फाउंडेशन ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमणकाल में गत आठ सप्ताह से सामाजिक सरोकार को लेकर अनोखा बीड़ा उठाया हुआ है। संस्था सचिव कला गुर्जर ने बताया कि संस्था द्वारा कोराना के इस भयावह समय में संस्था से जुड़े जोधपुर के 4 मुख्य कार्यकर्ता राणाराम दाधीच, रामकिशन पंवार, भैराराम पंवार तथा रमेशनाथ ने एकमत होकर सूरसागर स्थित अत्यधिक गरीब मजबूर बस्ती में दवा के साथ सूखे राशन का भी निरंतर वितरण करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में गत 26 मार्च से ही इन परिवारों में दवा एवं राशन का वितरण बगैर रूकावट के निर्बाध रूप से द्वारा किया जा रहा है। सचिव गुर्जर ने बताया कि इसका पता चलने पर ऑयल अरावली महिला संस्थान की अध्यक्ष सुनीता साहू एवं सचिव असीमा बरवा द्वारा भी इस पुनीत कार्य में जुडक़र उनकी संस्था द्वारा जनहित के इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है। दोनों ही संस्थाएंं मिलकर सामाजिक सरोकार के इस कार्य में पूरी निष्ठा से जनहित कार्य में अपनी सुचारू भूमिका निभा रही हैं।