गुड फ्राइडे पर घरों में ही प्रार्थना की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाए जाने का दिवस गुड फ्राइडे शुक्रवार को घरों में ही मनाया गया। प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस ईस्टर पर्व की आराधना 12 अप्रेल को घरों में ही की जाएगी।
समरवेल मेमोरियल चर्च के रेव्ह. जितेन्द्रनाथ व रेव्ह. क्रूस लॉयल ने बताया कि लॉक डाउन के कारण चर्च पूरी तरह से बंद होने के कारण मसीही समाज की ओर से होली वीक में होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम घरों में ही मनाए गए। गुड फ्राइडे की सर्विस को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक फेसबुक पर चर्च से लाइव किया गया। जोधपुर क्रिश्चियन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नवीन डेविड सेन ने बताया कि सरदारपुरा डी रोड स्थित सेंट एंड्रयूज हॉल में गुड फ्राइडे पर होने वाले रक्तदान शिविर को लॉक डाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है। आज घरों में ही मसीही समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना की। साथ ही प्रभु यीशु से पूरी दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने की आराधना की।