गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह का औचक निरीक्षण

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के अध्यक्ष एवं जिला व सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास के निर्देशानुसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिद्वेश्वर पुरी ने गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह आंगनवा का निरीक्षण किया।  अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिद्धेश्वर पुरी द्वारा विमंदित गृह में निवासरत मानसिक विमंदितों के निवास स्थान की साफ-सफाई, सोने की व्यवस्था, केयर टेकर उपलब्धता एवं दिए जाने वाले खाने की जांच की गयी। साथ ही मानसिक विमंदित को दिए जाने वाले नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विमंदितों की नियमित चिकित्सा जांच की जाती है। कार्यरत सभी कर्मचारियों को मास्क, हाथ दस्ताने एवं सेनेटाइजर का उपयोग आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए। गत माह निरक्षण के दौरान अस्वस्थ पाए गए बालक सोनू के उचित इलाज हेतु प्राधिकरण द्वारा पीएमओ तथा एमडीएम अधीक्षक को आदेशित किया था उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी। मनोविकार विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उक्त बालक में मानसिक रोग के लक्षण नहीं पाए गए लेकिन परन्तु उसकी शारीरिक स्थिति हीमोग्लोबीन की कमी के कारण गंभीर प्रतीत हो रही थी इसलिये उसे तुरंत ही मेडिसन विभाग में रेफर कर भर्ती किया गया। बालक सोनू की चिकित्सालय में समस्त देखरेख गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह के इंचार्ज जगदीश द्वारा स्वयं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button