गोकूल वाटिका सूरसागर में कोविड-19 टेस्टिंग शिविर आयोजित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजकीय चिकित्सालय सेठ सूरजमल हॉस्पिटल गोकूल वाटिका सूरसागर में कोविड-19 कोरोना टेस्टिंग शिविर का आयोजित हुआ।
मोहल्ला विकास समिति सूरसागर अध्यक्ष वीरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय सेठ सूरजमल हॉस्पिटल द्वारा गोकूल वाटिका में कोविड-19 कोरोना टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों उत्साह से जाँच करवाई। सेठ श्री सूरजमल स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सूरसागर गोकूल वाटिका में कोविड-19 जाँच शिविर करीब 235 लोगों ने अपना टेस्ट करवाया। शिविर में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व प्रभारी डॉ. अमरीन खान की उपस्थिति में लोगों के सैम्पल लिए गए। वहीं मोहल्ला विकास समिति द्वारा जाँच शिविर में सभी मेडिकल टीम का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मोहल्ला विकास समिति के वीरेन्द्रसिंह, प्रेम टाक सहित कई कार्यकत्र्ता मौजूद थे।