चीन में कोरोनो वायरस का कहर बरकरार, अब तक 2300 से अधिक की मौत
बीजिंग। जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से चीन में लगतार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रहा है और साथ ही संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावे दुनिया के कई देशों में भी तेजी के साथ यह वायरस फैल रहा है। ऐसे में चीन समेत पूरी में खौफ का माहौल बन गया है। चीन में इस जानलेवा कोरोनो वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,345 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 76,288 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया है कि हर दिन मरने वालों के साथ संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से शुक्रवार को 397 नए कन्फर्म मामलों और 109 लोगों की मौतों की सूचना मिली।20,659 लोगों को अस्पताल से मिल चुकी है छुट्टी आपको बता दें कि चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर से फैलना शुरू हो ये जानलेवा वायरस अब तक कई देशों में फैल चुका है। वहीं चीन के अलग-अलग शहरों से हर दिन मरने वालों की खबरें आ रही है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया है कि ताजा मामले में हुबेई प्रांत में 106, जबकि हेबेई प्रांत, शंघाई और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में एक-एक मौत हुई है। आयोग ने कहा कि शुक्रवार को 1,361 नए संदिग्ध मामले सामने आए। हालांकि हजारों लोगों का इलाज भी कई अस्पतालों में चल रहा है। शुक्रवार को 2,393 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 156 तक घटकर 11,477 रह गई। आयोग ने कहा कि 5,365 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद अब तक कुल 20,659 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
चीन के बाद जापान में सबसे अधिक मामले
आपको बता दें कि चीन के अलावा दुनिया के करीब 30 देशों में यह वायरस फैल चुका है। इसमें चीन के बाद पड़ोसी देश जापान ( Coronavirus In Japan ) मे? कोरोना वायरस ? के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की ओर से प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह तक चीन के बाहर, जापान में (727), दक्षिण कोरिया (346), सिंगापुर (86), हांगकांग (69), थाईलैंड (35), ताइवान (26), मलेशिया (22), ईरान (18), इटली (17), ऑस्ट्रेलिया (17), जर्मनी (16), वियतनाम (16), अमेरिका (16), फ्रांस (12), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), संयुक्त अरब अमीरात ( नौ), कनाडा (नौ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक), फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम में एक मामले सामने आए हैं।
चीन में Coronavirus का प्रकोप बरकरार, वुहान अस्पताल के चिकित्सक की मौत
इसके अलावा चीन से बाहर कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें ईरान में चार, जापान में तीन, हांगकांग में दो, दक्षिण कोरिया में दो और इटली, फ्रांस व फिलीपींस में एक-एक मौतें हुई हैं। बहरहाल, इस खतरनाक जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।