चीन में Coronavirus से अब तक 2700 से अधिक की मौत
बीजिंग। चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस अब तक करीब 30 देशों में पैर पसार चुका है और लगातार इसकी वजह से मरने वालों की संख्या के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।अकेले चीन में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक मरने वालों की संख्या 27 हजार पार कर चुकी है, जबकि संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार कर चुकी है। इतना ही नहीं दुनियाभर में 81 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। ईरान में बढ़ता जा रहा है Coronavirus का कहर, उप स्वास्थ्य मंत्री वायरस से संक्रमितयही कारण है कि इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में खौफ का माहौल है। तमाम शोधकर्ता और चिकित्सक इस वायरस से बचाव के उपाय ढुंढने में लगे हैं, बहीं तमाम देशों में शासन-प्रशासन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोशिशें कर रही है।
चीन में 433 नए मामले की पुष्टि
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर चीन में दिखाई दे रहा है। कोरोना से चीन के 31 प्रांत प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत का वुहान शहर संक्रमण से जूझ रहा है। आलम ये है कि वहां स्थिति लगातार नाजुक बनी हुई है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को चीन में कोरोना से और 29 लोगों की मौत हो गई। जिसके साथ ही चीन में अबतक 2,744 लोगों की मौत हो चुकी है।इतना ही नहीं, चीन में कोरोना के 433 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या 78,497 तक पहुंच गई। जबकि दुनियाभर में अबतक 81,200 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
coronavirus us को लेकर हांगकांग अलर्ट, 20 अप्रैल तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
चीन समेत दुनियाभर में संक्रमितों का इलाज भी चल रहा है। अकेले चीन में अब तक 30,000 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 2600 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
36 विदेशी समेत 112 लोगों का भारत ने किया एयरलिफ्ट
आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए कड़ी मश्कत की जा रही थी, और बुधवार को ये इंतजार खत्म हुआ। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान 15 टन राहत सामग्री के साथ वुहान पहुंचा और वहां फंसे भारतीयों समेत कुछ विदेशी नागरिकों (कुल 112) को एयरलिफ्ट कर गुरुवार की सुबह 6:45 बजे दिल्ली पहुंचा।इस संबंध में चीन स्थित भारतीय राजदूत विक्रम मिस्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि वायुसेना के विशेष विमान में 76 भारतीय समेत पड़ोसी देशों के 36 नागरिकों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया।
Coronavirus: जापान के डायमंड प्रिंसेस पर फंसे 119 भारतीय और 5 विदेशी नई दिल्ली पहुंचे
विदेशी नागरिकों में 23 बांग्लादेश, 6 चीन, दो-दो म्यांमार और मालदीव के लोग शामिल हैं। इसके अलावा एक-एक दक्षिण अफ्रीका, अमरीका और मेडागास्कर के नागरिक भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले भी कुछ भारतीय नागरिकों समेत कुछ विदेशी नागरिकों को एयरलिफ्ट किया था।