जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान कर रहे है समाज सेवी

  • भोजन पैकेट व राशन सामग्री का वितरण किया

जोधपुर। महरूम मो. शफी नूर, बैतुलमाल कमेटी सचिव के पौते समाज सेवी व एडवोकेट असलम खान कामदार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दोनों समय भोजन के पैकेट व राशन सामग्री पैकेट जरूरतमंद लोगों वितरित कर रहे है।
महरूम मो. शफी नूर, बैतुलमाल कमेटी सचिव के पौते समाजसेवी व एडवोकेट असलम खान कामदार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दोनों समय भोजन के पैकेट व राशन सामग्री पैकेट जरूरतमंद व असहाय लोगों को दिल खोलकर वितरित कर रहे है। असलम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि देश और दुनिया पर आई इस आपदा पर मानवता का परिचय देना किसी पुण्य से कम नही राजस्थान के मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत एवं जिला अध्यक्ष सईद अंसारी के दिशा निर्देशानुसार सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड में सतर्क है और मानवता का परिचय दे। इसी कड़ी में वार्ड संख्या 31, 32 से एडवोकेट व समाजसेवी मोहम्मद असलम खान लगातार विभिन्न गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद व असहाय लोगों को भोजन के पैकेट एवं राशन सामग्री पैकेट वितरित कर रहे है। समाजसेवी व एडवोकेट असलम खान जिलाध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड जोधपुर पूरी तरह अपना योगदान अदा कर रहे है। उन्होंने बताया कि मैं और मेरी पूरी टीम जालोरी गेट, ओलंपिक सिनेमा, रेलवे वर्कशॉप, एम्स अस्पताल, बासनी औद्योगिक क्षेत्र, पालबालाजी, चोखा, हुडको क्वाार्टर, प्रतापनगर, सोमानी कॉलेज, कबीर नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों जाकर राशन सामग्री पैकेट, शाम-सुबह खाने के पैकेट, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण कर रहे है। वहीं एडवोकेट असलम खान खानाबदोश लोगो को खाने व राशन दे रहे है वही इंसानों के साथ साथ मवेशी, पक्षी व स्वानो को भी भोजन दाना डालकर इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे है। इनके साथ वरिष्ठ कांग्रसी समाजसेवी खुर्शीद अहमद, वार्ड अध्यक्ष जावेद जॉय, नदीम ताजदार, वसीम राजा, हुसैन खान, नदीम कामदार, शाहरुख खान, वसीम इसाकिया, सरफराज खान, मोहम्मद अली, इरशाद मुगल, सरफुद्दीन मसूदी, साजिद मामा व वार्ड के कार्यकर्ता जुटै हुए है।

 

अगर किसी को सहायता चाहिए इस नम्बर सम्पर्क करें
असलम खान एडवोकेट
मो. 9783777143, 87699 99990

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button