जल कुंड अभियान की शुरुआत

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए गायों के लिए व अन्य पशु पक्षियों के लिए पानी की समस्या के चलते युवा मित्र मंडल व कामधेनु सेना द्वारा भामाशाहों के सहयोग से जलकुंड अभियान की शुरुआत बड़ा रामद्वारा सूरसागर के महंत रामप्रसाद महाराज के कर कमलों द्वारा की गई। रामप्रसाद महाराज ने कहा कि जोधपुर में शुरू से ही घर के आगे खेली की परंपरा है लेकिन अब बदलते समय के साथ खेलियां ग़ायब होने लगी है। इसलिए ये अभियान गायों के लिए बहुत ही लाभकारी रहेगा और इसमें सहयोग करने वाले सभी लोग बहुत भी पुण्य के भागीदार बनेंगे। अभियान के शुरूआत में 51 कुंडियो का सहयोग उत्कर्ष क्लासेज के संस्थापक निर्मल गहलोत की तरफ़ से हुआ। इस दौरान संत नरसिंह दास महाराज, संत टीकमदास महाराज, युवा मित्र मंडल के संयोजक नरसिंह गहलोत, समाज सेवी रामस्वरूप शर्मा, वन्यजीव प्रेमी किशनलाल साखी सहित कई लोग मौजूद थे। अभियान के प्रथम चरण में 51 जलकुंड नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button