जांच व उपचार से रोका जा सकता है संक्रमण का खतरा
जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण आज पूरी दुनिया में कहर में बरपा रहा है। लेकिन हमारे केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किये गए निर्णय व लॉक डाउन के कारण काफी हद तक हमने इस पर नियंत्रण करने की ओर कदम बढ़ाए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवन्त मण्डा ने बताया कि जोधपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने समय-समय पर अहम कदम उठाए है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीमें हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम के संकल्प के साथ घर-घर पहुचं नागरिकों की स्क्रीनिंग कर रही है। साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम आदि के बारे में जागरूक कर रहे है।
डॉ. मण्डा ने बताया की शहर के जिन्ह क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए है वहंा पर जिला प्रशासन के निर्देशन में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे व स्क्रीनिंग कर गहनता से जांच की जा रही है। वही विदेश व अन्य राज्यों से आए नागरिकों को होम आइसोलेशन में रखा जा है, जिनकी स्वास्थ्य दलों द्वारा नियमित निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य दल सर्वे के लिए आपके घर आये तो सहयोग प्रदान करे और अपनी जानकारी छुपाए नही, क्योंकि जानकारी छुपाना घातक साबित हो सकती है। क्योंकि समय पर जांच व उपचार से संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है।