जिला कलक्टर ने कबीर नगर बस्ती का जायजा लेकर लोगों से जाने हालचाल
- लोगों ने जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित व मेडिकल टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कबीर नगर टेम्पो स्टैण्ड इमाम आजम रोड का गुरुवार को सुबह 11 बजे जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित आला अधिकारी व मेडिकल टीम दौराकर लोगों के जाने हालचाल। इस दौरारा स्थानीय लोगों द्वारा जिला कलक्टर व अधिकारियों व मेडिकल टीम फुल मालाओं से स्वागत किया।
स्थानीय निवासी आजम खान ने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित आला अधिकारी व मेडिकल टीम ने कबीर नगर इमाम आजम रोड का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्थानीय लोगों अपील की जिस तरह आप अभी सोशल डिस्टेसिंग बनाएं हुए उसी तरह आगे भी सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखे और वेबजह अपने घरों से बाहर निकले, प्रशासन व मेडिकल टीम, पुलिस का पूर्ण सहयोग प्रदान करें। आप लोगों ने जिसे सोशल डिस्टेडिंग पालन कर रहे है मुझे बहुत खुशी हुई है आगे इस तरह पालन करें। वहीं इस दौरान स्थानीय निवासी एडवोकेट अब्दुल रहीम मलकानी, मोहम्मद आजम, करीम भाई, सलीम भाई, यासीन भाई, नौशाद भाई, शोएब खान, वसीम बाबर सहित कई लोगों मौजूद थे। जिन्होंने जिला कलक्टर सहित सभी अधिकारियों व मेडिकल टीम फूल-मालाओं से स्वागत किया।