जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बालेसर, फलोदी व लोहावट उपखण्ड के अनेक स्थानों पर होम क्वारैंटाइन व्यवस्था व सैम्पलिंग कार्य देखा। जिला कलक्टर ने बालेसर उपखण्ड में तोलेसर पुरोहितान में होम क्वारैंटाइन में रह रहे 4 लोगों की व्यवस्था देखी व लोगों से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने बालेसर सीएचसी में चल रहे सैम्पलिंग कार्य को देखा व डॉ राहुल चौपड़ा से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कुई जोधा में पंचायत कोर कमेटी बैठक का निरीक्षण किया व गांव में होम क्वारैंटाइन व्यवस्था को देखा, धीरपुरा सेखाला में होम क्वारैंटाइन में रह रहे प्रवासियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने फलोदी व लोहावट उपखण्ड मे फतेहगढ देचू में कन्टेनमेंट एरिया, डेडिया में चेक पोस्ट, ढढू पीएचसी में सैम्पलिंग कार्य देखा व डॉ राजेश से जानकारी ली। उन्होंने फलोदी में मोहनलाल पुरोहित कॉलेज में कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाएं देखी व आदर्श नगर में होम आइसोलेशन सांवरीज में वेलनेस सेन्टर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।जिला कलक्टर ने एडीएम फलोदी हाकम खान से टिड्डी के बारे में भी फीडबैक लिया। इस अवसर पर कार्यवाहक एसडीएम आईदान पंवार, एसडीएम लोहावट व फलोदी यशपाल अहूजा, जिला प्रभारी कोविड-19 व उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट, तहसीलदार निरबाराम, बीडीओ राजेन्द्र, बीडीओ ललित गर्ग भी साथ थे।