जिला कलक्टर हुए मीडिया से रूबरू

सेवा भारती समाचार 

सिरोही । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने आज मंगलवार को एक पे्रस कांफे्रस कर बताया कि विभिन्न राज्यों में लाॅकडाउन में फसे श्रमिकों को राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार लाने के लिए चैक पोस्टों पर पूरे प्रबंध किए गए है। अब तक 33 बसों के माध्यम से कुल 913 लोगों को गुजरात से राजस्थान सीमा पर लाया गया और उसमें से जो श्रमिक सिरोही जिले के अलावा अन्य जिलो के थे , उन्हें अन्य जिलों पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को लाने के लिए सभी राज्य सरकारो से आकंडे एकत्रित किए जा रहें है उसी के आधार पर उन्हें लाने की तैयारी प्रषासन ने की है। उन्होंने कहा कि अभी मावल चैक पोस्ट के अलावा किसी ओर चैक पोस्ट से किसी को नहीं लाया गया है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी व्यक्ति अन्य राज्यों से राजस्थान आने को इच्छुक है, वो राज्य सरकार की जो बेवसाईट है, उस पर आवेदन करें। उसके पष्चात् तय नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।  जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 757 सेम्पल लिए गए , जिसमें से 753 नेगेटिव आने से जिले की जनता में हर्ष का माहौल है और जनता तहेदिल से इस महामारी मे लगे सभी कार्मिकों का अलग-अलग से तरीके से उत्साहवर्धन कर उनका मनोबल बढा रही है।हर हाथ को काम मिलेगा जिला कलक्टर ने कहा कि इस संकट में राज्य सरकार हर हाथ को काम देने पर कार्य कर रही है, और जिले में अब तक 44 हजार श्रमिक मनरेगा मे रोजगार पर लगे हुए है। जो भी श्रमिक काम करने को इच्छुक हो, वो अपनी ग्राम पंचायत में नाम लिखवा सकता है, उसके आधार पर सरकार रोजगार की व्यवस्था करेंगी । उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों को समय पर काम का भुगतान करने की भी पूरी तैयारी प्रषासन ने कर रखी है ताकि श्रमिको के हाथ में काम  की राषि मिल सके। यह भुगतान सीधा उनके खातों में जमा होगा। भामाषाहों का अभूतपूर्व योगदान मिला है जिला कलक्टर ने बताया कि इस संकट में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहें, इसको लेकर सिरोही जिले में भामाषाहों का प्रषासन को अभूतपूर्व योगदान मिला है और जिले में क्वारेंटाईन में रहने वालो को भी अब तक भामाषाहों ने ही भोजन उपलब्ध करवाया है। उन्होंने जिले के भामाषाहों एवं दानदाताओं के इस योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह योगदान इस संकट में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दानदाताओं , भामाषाहों एवं विधायक कोष से अब तक 58 हजार खाद्यान्न कीट एंव एक लाख 80 हजार भोजन पैकेट वितरित किए गए। भीडभाड से दूर रहना होगा जिला कलक्टर ने प्रेस के माध्यम से जिले की जनता से अनुरोध किया कि वे मोडिफाई लाॅकडाउन के नियमों की पूरी तरह पालना करते हुए अपने घरों में रहें, और भीड भाड न तो करें और न करने दें। बाजार खोलने के बारें में उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार या माॅल में दूकाने खोलना वर्जित है,  ग्रामीण क्षेत्रो में इसके अलावा अन्य दुकान खोल सकते है, ष्षहरी क्षेत्र में स्टेण्ड अलोन ष्षाॅप अथवा आवासीय इकाई में चल रही दूकान खोल सकते है। आवासीय क्षेत्र में जो आवष्यक सेवाओं की दूकानें यथा किराना, सब्जी, दवाई, स्टेषनरी, मोबाईल, बीज एवं खाद , दूध-दही, फल इत्यादि खोल सकते है, लेकिन इन सभी को भी आपस में दूरी रखने ( सोषियल डिस्टेन्स ) के नियम की पालना कठोरता से करनी होगी और हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले ताकि हम अपना एवं अपने परिवार को इस महामारी से बचा पाएंगे। नई चुनौतियों का मुकाबला करना होगा जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में जो हालात है, उसमें सबसे बडा दायित्व जनता का है, कि वो अपने-अपने गांवों या मोहल्लों में हालातों पर नजर रखे और जो भी व्यक्ति 14 दिन क्वारेंटाईन में रहने में लापरवाही बरते तो उसकी सूचना तत्काल प्रषासन को देंवे ताकि उसकी लापरवाही का खामियाजा जनता को नहीं भुगतना पडे। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले भर में ग्राम निगरानी समितिया जो अलग-अलग नामों से कार्य कर रही है, वे अपना दायित्व निभाते हुए अपने -अपने गांव की सुरक्षा कर रही है। प्रषासन भी होम क्वारेंटाईन में रखे लोगांे पर कडी नजर रख रही है और इसमें सभी के सहयोग से हम हमारे जिले को इस महामारी से बचाने में सफल होगे , ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है। जिले में प्रषासन एंव जनता के साथ-साथ मीडिया का भी सकारात्मक योगदान होने से हम जनता तक सही जानकारी दें व ले पा रहें है। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है, और पुलिस अधिकारी एवं जवान पूरी सजगता के साथ लाॅकडाउन के नियमों की पालना करवा रहें है, और जनता भी पुलिस की मित्र बनकर इसमें योगदान दे रही है। पत्रकारो को भी बीमा कवर उपलब्ध करवाने की मांग  पे्रस कांफे्रस में वरिष्ठ पत्रकार महावीर जैन ने इस महामारी से निपटने में सरकार ने  चिकित्सा , पुलिस , सफाई कर्मी एवं नगर निकाय व रोडवेज अधिकारियों व कार्मिक को सुरक्षा का जो कवर दिया है, उसके लिए मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए मांग की है कि ऐसा सुरक्षा कवर उन सभी पत्रकारों को दिया जाए , जो फिल्ड में जाकर इस महामारी की रिपोटिंग कर रहें है। पत्रकारों की ओर से एक लिखित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का जिला कलक्टर को दिया गया । कलक्टर ने बताया कि वे इस ज्ञापन को राज्य सरकार को भिजवाएगे।
फोटो केप्षनः- 01 व 02 संबंधित फोटो।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button