जिला पर्यटन विकास समिति का गठन
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा जिलो में पर्यटन विकास के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है।राज्यपाल की आज्ञा से राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तर पर इन पर्यटन विकास समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी। अन्य सदस्यों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सचिव जेडीए, आयुक्त नगर निगम, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रतिनिधि, इन्टेक के जिला प्रतिनिधि तथा वरिष्ठतम जिला पर्यटन अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। इस समिति में जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यकतानुसार 2 स्थानीय विशेषज्ञ सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा।जोधपुर जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की प्रथम बैठक अपर जिला कलेक्टर (प्रथम) एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की गई। समिति द्वारा जिले में पर्यटन से संबंधित विभिन्न विकास संबंधी समिति द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अंतर्गत केन्द्रीय पोषित परियोजनाएं एवं राज्य योजना के अंतर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं एवं पर्यटन विकास कार्यो की समिति द्वारा समय-समय पर मोनिटरिंग की जाएगी। यह समिति ऐतिहासिक भवनों का संरक्षक, साईनेज, नवीन पर्यटन उत्पादों, पर्यटन प्रचार प्रसार सामग्री, मेले एवं त्यौहार का प्रभावी रूप से आयोजन, पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच मार्ग आदि के संबंध में भी सुझाव प्रस्तुत करेगी। पहली बैठक में यह सुझाव विशेष रूप से आया है कि पर्यटन स्थलों एवं हैरिटेज वाक के समय पर्यटकों व मेहमानो को स्वच्छता सर्वाधिक आकर्षित करती है। पर्यटक स्थलों के पास गंदगी व कचरा नहीं होने से ही पर्यटक उन स्थलों को देखने में रूचि दिखाते है। इसके लिए अलग से लगातार स्वच्छता टीम का गठन होना आवश्यक है। यह समिति स्वायतशासी होगी तथा पर्यटन संबंधी कार्यो के संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्णय लेने को अधिकृत होगी। बैठक में पर्यटन उपनिदेशक भाूनप्रताप सहायक पर्यटन निदेशक सरिता फिरौदा, सहायक पर्यटक अधिकारी चीमाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए।
- कायलाना से डालीबाई मंदिर तक नया टेम्पो मार्ग
जोधपुर। प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा नगरीय परिवहन क्षेत्र के अंतर्गत कायलाना झील से डालीबाई मंदिर तक नए टेम्पो मार्ग खोलने की अनुमति दी गई है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्तावित नए मार्ग की दूरी 14 किलोमीटर है। इसके अंतर्गत कायलाना झील से माचिया सफारी पार्क, कायलाना चौराहा, जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर, पहला पुलिया, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, वसुंधरा हॉस्पीटल, चांद विलास नमकीन, 16 सेक्टर मोड़, अणदाराम स्कूल के पास, विनायक नगर, बिड़ला डे स्कूल से डालीबाई मंदिर मार्ग पर नया टैम्पों रूट निर्धारित किया गया है। - होली व शीतलाष्टमी पर निषेधाज्ञा जारी
जोधपुर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर होली एवं शीतलाष्टमी धार्मिक त्यौहारों के मद्देनजर जिले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) क्षेत्र में धारा 144 की निषेधाज्ञा जारी की गई है। यह निषेधाज्ञा 19 मार्च की सायं 6 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो प्रभावशील रहेगा।
आदेश के तहत जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अथवा संस्थान प्राधिकृत अधिकारी से पूर्व अनुमति लिए बिना सार्वजनिक स्थल पर सभा नहीं करेंगे एवं जुलूस नहीं निकालेंगे। आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी आदि लेकर सार्वजनिक स्थल पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र तेज धार वाले शस्त्रों का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा। यह प्रतिबंध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने में जमा कराने के लिए विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबंध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्रीय कर्मचारियों पर जो कि कानून एवं शंाति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किए गए है, लागू नहीं होगा।
आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ को लेकर नहीं चलेगा और न ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। विस्फोटक पदार्थ बंद डिब्बों, कांच की बोतलों में भी लेकर नहीं चलेगें व न ही इसका प्रयोग करेंगे। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की उतेजक नारेबाजी, अश्लील उतेजक हरकते एवं अश्लील गायन सार्वजनिक स्थल पर नहीं करेंगे। कोई भी व्यक्ति चलते हुए वाहनों, राहगीरों इत्यादि पर रंग, कीचड़, धूल व रंग के पानी से भरे हुए गुब्बारे नहीं फेकेगा। उक्त आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। - मतदान दलों के ठहरने को राजकीय भवनों का अधिग्रहण
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर जिले की 6 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान दलों के ठहरने के लिए राजकीय भवनों का अधिग्रहण किया गया है।
आदेश के तहतए राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा को अधिग्रहण किया है। जिले की 6 पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 मार्च एवं उप सरपंच का चुनाव 16 मार्च को होगा। चुनाव के लिए 14 मार्च को मतदान दलों की रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। - पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में 9 व 10 मार्च के अलावा माह कें सभी राजकीय अवकाश कार्य दिवस रहेंगे
जोधपुर। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग में 9 व 10 मार्च को छोडक़र अन्य सभी राजकीय अवकाश कार्य दिवस रहेंगे व कार्यालय खुले रहेंगे।
उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर आरडी बारहठ ने बताया कि इस संबंध में महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग जयपुर महावीर प्रसाद ने आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए विभाग को आवंटित किए गए राजस्व लक्ष्यों को शत प्रतिशत अर्जित करने की क्रियान्विती के लिए मार्च में 9 मार्च को होलिका दहन व 10 मार्च को धुलण्डी को ही अवकाश रहेगा, इसके अलावा मार्च माह में कोई राजकीय अवकाश नहीं रहेगा व राजकीय अवकाश पर सामान्य कार्यदिवस की अतिरिक्त (प्रशासन) जयपुर, उपमहानिरीक्षक एवं पदेन कलक्टर (मुद्रांक) एवं समस्त पूर्णकालीन उप पंजीयक के कार्यालय खुले रहेंगे। इन दिनों सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन, बकाया राशि की वसूली से संबंधित कार्य व कलक्टर (मुद्रांक) के कार्य संबंधित होंगे। उन्होंने बताया कि कोई भी अधिकारी मुख्यालय की पूर्वानुमति के बिना अवकाश पर नहीं रहेंगे। - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कल कई कार्यक्रम
जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल कार्यालय में रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। यूनियन के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने मण्डल कार्यालय में चर्चा के दौरान बताया कि रविवार को दोपहर 12.30 बजे महिला कर्मचारियों द्वारा अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। परिहार सहित मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने सभी महिला रेल कर्मचारियों को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आर्य समाज रातानाडा एवं फॉरेवर हेल्प संस्था मिशन कौमी एकता सद्भावना की तरफ से नारी शक्ति सम्मान समारोह 8 मार्च को प्रात: 10 बजे आर्य समाज रातानाडा प्रांगण (मंदिर) में आयोजित किया जाएगा जिसमें महिला पुलिस की महिला शक्ति टीम और जोधपुर की विभिन्न संस्थानों में सामाजिक कार्यकर्ता महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक लियाकत खान वारसी व चंद्रकांता भाटी ने बताया कि जोधपुर की बहनों, बेटियों और महिलाओ की सुरक्षा के लिए सदैव प्रयासरत जोधपुर की महिला शक्ति टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। अतिथि के रूप में शहर विधायक मनीषा पंवार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निर्मला विश्नोई मौजूद रहेगी।
पंचायत समिति लोहावट व चामू के मतदान केन्द्रों में संशोधन
जोधपुर। जिले की पंचायत समिति लोहावट एवं चामू निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्दों की सूची के प्रकाशन में मतदान केन्द्रों में संशोधन किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत समिति लोहावट के ग्राम पंचायत रूपाणा-जैताणा के मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतधोरा के मतदान बूथ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतधोरा (दायंा भाग) के मतदान बूथ में सम्मिलित वार्ड संख्या 1, 4 पूर्ण व 2 अंाशिक तथा मतदाताओं की कुल संख्या 730, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतधोरा बायंा भाग मतदान बूथ में वार्ड संख्या 2 अंाशिक व 3 पूर्ण तथा 570 मतदाता, ग्राम पंचायत नोसर के मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसर का बायंा भाग सम्मिलित वार्ड संख्या 9 व 10 अंाशिक एवं 441 मतदाता तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसर पिछला भाग में मतदान बूथ में सम्मिलित वार्ड 10 अंाशिक व 11 पूर्ण तथा 657 मतदाता संशोधित किया गया है।
इसी प्रकार पंचायत समिति चामू के निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोडता हरिदासोत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोडता हरिदासोत दायंा भाग के वार्ड 1 व 2 तथा मतदाता 557 एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लोडता हरिदासोत के बायंा भाग में संशोधित वार्ड 3, 4 व 5 तथा मतदाता 1034 संशोधित किया है।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कल
जोधपुर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।
संस्थान के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष सरफराज खान ने बताया कि होली के शुभ अवसर पर रविवार को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक सिवांचीगेट स्थित उम्मेद अस्पताल के रक्तकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। संकलित रक्त थैलीसिमिया से पीडित बच्चों, असहायों एवं गरीबों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के लिए निषेधाज्ञा
जोधपुर। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने पंचायत आम चुनाव-2020 के तहत पुलिस आयुक्त जोधपुर क्षेत्र को छोडक़र जिले की पंचायत समिति फलौदी, लोहावट, देचू, सेखाला, चामू, आऊ की सीमाओं के भीतर कोलाहल नियंत्रण के लिए समस्त प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के लिए 14 मार्च से 17 मार्च तक निषेधाज्ञा जारी की है।
आदेश के तहत किसी भी प्रकार के वाहन पर लगाये गये लाउड स्पीकरों के उपयोग की अनुमति प्रात: 6 बजे से पूर्व तथा रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी क्षेत्र में नहीं होगी। ध्वनि प्रसारक यंत्र का प्रयोग अधिक तेज गति से नहीं किया जाएगा। यदि माइक द्वारा प्रचार वाहन पर किया जायेगा तो प्रयोग में लिए जाने वाले वाहन की भी स्वीकृति लेनी होगी तथा उक्त खर्च का संधारण रजिस्टर में किया जाएगा तथा व्यय को चुनावी खर्च में दर्शाया जायेगा। सार्वजनिक सभा तथा इनमें प्रयोग किए जाने वाले लाउडस्पीकर का प्रयोग किए जाने के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट(रिटर्निंग अधिकारी) से पूर्व लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। सचल लाउडस्पीकर की स्थिति में अनुमति प्रदान करने के लिए सक्षम अधिकारी अनुमति के लिए आवेदन पत्र में वाहनों का रजिस्ट्रेशन एवं संख्या तथा उपयोग में लेने वाले वाहन की किस्म एवं अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल का नाम अंकित करवायेंगे। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक लाउडस्पीकर अथवा अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग पूर्णत वर्जित रहेगा। राजनैतिक दल या उनके समर्थको द्वारा जुलूस निकाले जाने के लिए अनुमति संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट (रिटर्निंग अधिकारी) से ली जानी आवश्यक होगी।
आदेश के तहत निर्धारित अवधि के बाहर या संबंधित प्राधिकारियों की लिखित अनुमति के बिना उपयोग किए जा रहे किसी लाउडस्पीकर को तथा लाउडस्पीकर के उपयोग से जुड़े सभी यंत्रों तथा संबंधित वाहन के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा जब्त किया जायेगा तथा उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1963 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जोधपुर। जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर होली पर्व के अवसर पर ग्रामीण पुलिस क्षेत्र में कानून एवं शंाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेश के तहत उप खड मजिस्ट्रेट फलौदी को उपखण्ड क्षेत्र फलौदी, उप खण्ड मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर को उपखण्ड क्षेत्र पीपाड़ शहर, उप खण्ड मजिस्ट्रेट शेरगढ को उपखण्ड क्षेत्र शेरगढ, उप खण्ड मजिस्ट्रेट ओसियंा को उपखण्ड क्षेत्र ओसियंा, उप खण्ड मजिस्ट्रेट भोपालगढ को उप खण्ड क्षेत्र भोपालगढ, उप खण्ड मजिस्ट्रेट बिलाड़ा को उपखण्ड क्षेत्र बिलाड़ा, उप खण्ड मजिस्ट्रेट बाप को उपखण्ड क्षेत्र बाप, उप खण्ड मजिस्ट्रेट बालेसर को उपखण्ड क्षेत्र बालेसर, उप खण्ड मजिस्ट्रेट बावडी को उपखण्ड क्षेत्र बावड़ी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट लोहावट को उप खण्ड क्षेत्र बावड़ी के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। आदेश के तहत तहसीलदार पीपाड़ शहर को बोरूंदा, तहसीलदार तिंवरी को तिंवरी, तहसीलदार बालेसर को तहसील क्षेत्र बालेसर एवं तहसीलदार बावड़ी को तहसील क्षेत्र बावड़ी में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।
पुराने हाईकोर्ट परिसर में कोर्ट स्थानांतरित करने की मांग
जोधपुर। राजस्थान अधिवक्ता कल्याण एवं सेवा संस्थान एवं अखिल राजस्थान युवा अधिवक्ता मंच के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट पुखराज जैन ने बताया कि अधिवक्ता एवं फरीकों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम का पत्र प्रेषित किया गया। पत्र में बताया गया कि पुराने हाईकोर्ट परिसर के बाहर जितने भी अधिनस्थ न्यायालय चल रहे है उन्हें खाली हुए पुराने उच्च न्यायालय परिसर में स्थानान्तरित किया जाय, पुराने हाईकोर्ट परिसर में चल रहे राजकीय अस्पताल में सुविधाओं एवं डॉक्टर्स को बढाया जाय, वकीलों के लिए सुरक्षा एक्ट बनाने, परिसर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए दो मोबाईल मजिस्ट्रेट नियुक्त करने, वकीलों के लिए वेलफेयर राशि बढाने, अधिनस्थ न्यायालयों में लिफ्ट की सुविधा के साथ ही अप्रेल माह से कोर्ट का समय 7.30 से 12.30 किया जाता है लेकिन उच्च न्यायालय की दूरी को देखते हुए पूर्ववत समय 10.30 बजे ही रखा जाय ताकि मामलों की सुनवाई त्वरित हो सके, राजस्थान न्यायालयों में स्थानान्तरण नीति में परिवर्तन आदि मांगों का शीघ्र निराकरण करने की मांग की।
युवा मंडल विकास सम्मेलन कल
जोधपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायतशाषी संग़ठन नेहरू युवा केन्द्र,जोधपुर द्वारा उपखंड स्तरीय युवा मंडल विकास सम्मेलन लूणी ब्लॉक के फीच ग्राम में आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नारायण पंचारिया ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मंडलो के गठन, पुनर्गठन एवं निष्क्रिय युवा मंडलों को फिर सक्रिय बनाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। युवा मंडलों द्वारा कराए जाने वाले कार्यक्रम, सरकार द्वारा युवा मंडलो के को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि, युवा मंडलों का ग्राम विकास में योगदान एवं महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया जाएगा।