जिले मे शनिवार तक कुल 276 कोरोना पाॅजिटिव केस आए
सेवा भारती समाचार
पाली। जिले मे शनिवार सायं तक कुल 276 कोरोना पाॅजिटिव केस आए है जिसमें से वर्तमान में 208 केस एक्टिव है। अब तक जिले में 5 लोगों की कोरोना बीमारी से मृत्यु हो गई है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में शनिवार को 3 लोगों को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है। आज पाली शहर में दो जंगीवाड़ा, पाली ग्रामीण में एक, सोजत में एक, देसूरी में पांच, सुमेरपुर में एक, रानी में एक पाॅजिटिव केस आया है। आज 494 सैम्पल लिए गए है जिसका दायरा बढ़ाकर 600 से 700 सैम्पल लिए जाएगे। पाली शहर के नाडी मोहल्ला में सैम्पलिंग का दायरा लगभग पूर्ण हो गया है। जंगीवाड़ा से भी आज 50 सैम्पल लिए गए है। पाली शहर में बाहर से आ रहे प्रवासियों व मुवमेंट करने वालों पर विशेष ध्यान रखकर पाॅजिटिव केस नहीं आने पर शहर को खोलने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में जो प्रवासी फंस गए है वे बाहर जाना चाहते है वो संबंधित एसडीएम से सम्पर्क कर अपना नाम जुड़वा सकते है। बिहार के लिए पाली से 26 मई को ट्रेन जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 3 से साढे तीन हजार प्रवासी रोजाना जिले में आ रहे है। कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों को छोडकर आर्थिक गतिविधियां भी जारी रखी जाएगी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो केस माईनर केस पाॅजिटिव है उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। अस्पताल को प्रोटोकाॅल के तहत सेनेटाईजड करने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि प्रवासी व विशेष श्रेणी के लोग जिनके पास वर्तमान समय में रोजगार नहीं है उनका सर्वे कर उन्हें माह जून में गेहू व दाल वितरण की कार्यवाही की जाएगी।