जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त मेघराज सिंह रतनू की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक में विभिन्न स्थानों पर सडक़ निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य, सीवरेज लाइन से क्षतिग्रस्त सडक़ों के डामरीकरण के कार्य, रोड़ लाइटों के रख-रखाव, शहर की प्रमुख दीवारों पर पेंटिग, मांडना कार्य सहित शहर के रख-रखाव एवं सौन्दर्यकरण संबंधी कार्यों बाबत् निर्णय लिए गए। प्राधिकरण में ट्रैक्टर मय ट्रॉली, जेसीबी, टाटा 407 सहित विभिन्न सेवाप्रदाता एंजेंसियों के मार्फत सेवाएं प्राप्त करने, प्राधिकरण के विभिन्न आयोजनों में टेंट व फर्नीचर वार्षिक दर पर संविदा की समयावधि बढ़ाने सहित प्राधिकरण कार्यालय को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु विभिन्न सेवाओं की समयावधि बढ़ाने पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में राजकीय सैटेलाइट अस्पताल डिगाड़ी कलां हेतु भूमि आवंटन करने के संबंध में, राजस्थान विकास संस्थान को ग्राम झालामण्ड़, तहसील जोधपुर के खसरा नं. 413 में कुल 6 बीघा अतिरिक्त भूमि आवंटन करने संबंधी, ग्राम पाल में स्थित सुविधा क्षेत्र भूमि का आवंटन करने संबंधी प्रकरणों सहित विभिन्न स्थानों पर भू-उपयोग परिवर्तन संबंधी प्रकरणों पर चर्चा करते हुए विभिन्न प्रकरणों पर अग्रिम कार्यवाही करने हेतु प्राधिकरण की आगामी बैठक में प्रस्तुत करने तथा राज्य स्तर पर निर्णित होने वाले प्रकरणों को राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव जेडीए हरभान मीणा, एडीएम सिटी सीमा कविया, मुख्य अभियन्ता जेडीवीवीएनएल जीआर सीरवी, निदेशक वित ओमप्रकाश सीरवी, निदेशक विधि जगदीश कुमार, निदेशक अभियांत्रिकी लाडूराम विश्नोई, कार्यवाहक निदेशक आयोजना अनुज अग्रवाल, उपायुक्तगण राजेन्द्र सिंह चान्दावत, पुष्पा हरवानी, उपायुक्त नगर निगम अयूब खान, एसीपी पुलिस भानाराम गर्ग, अधिशाषी अभियन्ता नगर निगम सुधीर माथुर, एएसपी पुलिस सुनिल पंवार, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी जेसी व्यास, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी राणाराम चौधरी, प्रबंधक आरएसआरटीसी श्रवण कुमार, आरएम रिको जोधपुर संजय झा, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी डीएस चौहान, एटीओ पर्यटन चिम्माराम प्रजापत, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  नशा मुक्ति की शपथ ली: अन्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण में सचिव हरभान मीणा के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त रहने एवं अपने समाज को नशे से मुक्त करने को प्रेरित करने की शपथ ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत युवा पीढ़ी को नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे जागरूक करने हेतु विभिन्न स्थानों पर पोस्टर इत्यादि लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button