जेडीए ने अवैध निर्माण कार्य को करवाया बंद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम नान्दड़ी में अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाने के साथ ही ग्राम डिग़ाड़ी, स्टेट हाईवे-61 सरदारसमंद रोड व झालामण्ड के व्यास कॉलेज के समीप स्थित अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किए गए। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम नान्दड़ी के खसरा संख्या 84/1 व 84/2 में भू.सं. 31 पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। दस्ते द्वारा मौके पर अवैध एवं बिना अनुमति निर्माण कार्य को बंद करवाकर सख्त हिदायत दी गई कि बिना प्राधिकरण की अनुमति एवं निर्माण स्वीकृति के किसी प्रकार का नवीन निर्माण कार्य नहीं करें। गहलोत ने बताया कि ग्राम झालामण्ड़ व्यास कैम्पस के समीप स्थित रोड़ भाग पर अतिक्रर्मीयों को पाबंद कर, ग्राम नान्दड़ी के खसरा सं. 39 के भूखण्ड़धारियों को तथा स्टेट हाईवे-61 जोधपुर सरदारसमंद मारवाड़ जंक्शन रोड़ के पीडब्ल्यूडी द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य के मध्य आने वाले अतिक्रमीयों एवं अवैध निर्माणधारियों को प्राधिकरण के दस्ते द्वारा नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी गई। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी पूर्व देवेन्द्र सिंह चौहान मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।