जैनों की नवपद ओली आराधना घर- घर शुरू
जोधपुर। जैनों की शाश्वत नौ दिवसीय नवपद आंयम्बिल ओली तप आराधना कोराना वायरस संक्रमण लोक डाउन को देखते हुए इस बार आराधकों ने अपने अपने घरों में ही शुरू की।जैन गौरव समिति के जिला महामंत्री धनराज विनायकिया ने बताया कि इस बार कोराना वायरस संक्रमण लॉक डाउन के मद्देनजर घरों में ही तप जप आराधना साधना को लेकर समस्त जैन समुदाय 8 अप्रैल तक नौ दिवसीय तप जप भीका लुका अलुणा आंयम्बिल, श्रीपाल मैनासुंदरी जीवन चरित्र रास सामायिक प्रतिक्रमण जिनवाणी स्वरूप शाश्वत ओली का महान पर्व नवपद की महिमा गुणगान से कोराना को हराने हेतु विश्व शांति की कामना की जा रही है व रांका निवास तथा विनायकिया भवन एवं कई घरों में आत्म कल्याण की साधना सामायिक आराधना की जा रही है।नवपद महिमा गुणगान में तपागछ संघ सचिव उम्मेदराज रांका ने कहा कि पयुर्षण पर्व के समान इस शाश्वत ओली का भी बड़ा महत्व है इस ओली में सिद्धत्व प्रदान करने व देव गुरु धर्म तत्वों का समावेश समाया हुआ है।