जैन गौरव समिति ने कोराना कर्मवीरों की अनुमोदना की
जोधपुर। कोराना रोकने के लिए देवदूत बन कर जो सेवाएं दे रहे हैं उन सभी सेवाभावी कर्मवीर कर्मियों की जैन गौरव समिति ने अनुमोदना की।
कई संस्था संगठनों से जुड़े श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने अनुमोदना में बताया कि सच्चे मायने में देखा जाए तो आज की परिस्थितियों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी, हॉकर्सक आदि अपने कत्र्तव्य की भलीभांति पालना कर रहे हैं ताकि हम घर में सुरक्षित व स्वस्थ रह सकें। हमें ऐसे कोरोना वारियर्स का सम्मान करना चाहिए और उनके प्रति आदर भाव रखने चाहिए। विनायकिया ने समिति की ओर से श्राविका पूजा सुराणा द्वारा जरूरतमंदों को मास्क वितरण करने व अन्य सेवाभावियों द्वारा यथाशक्ति सहयोग पर आभार जताते हुए सभी को लॉकडाउन की पालना करने का अनुरोध किया।