जैन साधु-साध्वियों ने किया विहार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जैसे-जैसे चातुर्मास नजदीक आ रहा है वैसे ही साधु संत आसपास क्षेत्रों से विचरण करते हुए निर्धारित किए चातुर्मास स्थल की ओर कदम बढ़ा रहे है। इसी कड़ी में प्रवास करते हुए साधु संतों का गुलाब नगर आगमन हुआ। साधु साध्वी वैयावच समिति के रमेश छाजेड़ व धनराज विनायकिया ने बताया कि वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय संत कमलमुनि कमलेश आदि ठाणा आदेश्वर भवन, गुलाब नगर तथा तेरापंथ संघ की साध्वी कमलप्रभा आदि ठाणा विहार करते हुए गुलाब नगर में आगमन हुआ। विनायकिया ने बताया कि साधु साध्वी आसपास के क्षेत्रों से विचरण करते हुए तय तिथि के अनुसार निर्धारित चातुर्मास आवास स्थलौ पर मंगल प्रवेश करेंगे।