जोधपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब यूं मिलेगी रियल टाइम इंफॉर्मेशन
जोधपुर। जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (एफआइडीएस) लगाया गया है जिसे विधिवत् रूप से शुरू कर दिया गया। कंप्यूटर संचालित सिस्टम होने से जोधपुर आने जाने वाली फ्लाइट के बारे में रियल टाइम जानकारी प्राप्त हो सकेगी। एयरपोर्ट के अंदर बैठे यात्रियों के अलावा एयरपोर्ट के बाहर भी यात्रियों और उनके साथ आने वाले आगंतुकों को फ्लाइट्स शेड्यूल पता चल सकेगा। इस सिस्टम के अंतर्गत पूरे एयरपोर्ट में नौ एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है जिसमें से एक डिस्प्ले स्क्रीन एयरपोर्ट के बाहर भी लगी है।क्या है एफआइडीएस एफआइडीएस कंप्यूटर सिस्टम है जो एयरपोर्ट पर यात्रियों को फ्लाइट्स के संबंध में सूचना देता है। इसके अंतर्गत एलसीडी स्क्रीन पर फ्लाइट्स का अराइवल/डिपार्चर, बोर्डिंग गेट, गेट नम्बर, चेक इन काउंटर नम्बर, ओरिजन/डेस्टिनेशन, फ्लाइट कैंसलेशन और पार्टनर एयरलाइंस के बारे में जानकारी मिलती है। एयरलाइंस कम्पनी के जहाज का स्टेट्स लैंडेड/बोर्डिंग/डिले और स्क्रीन पर फ्लाइट्स की संख्या भी प्रदर्शित होती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को इसके लिए एक लिंक भी दिया है ताकि वे स्वयं इस डिस्प्ले बोर्ड को रियल टाइम अपडेट करते रहे। इससे पहले अब तक यात्रियों को संबंधित एयरलाइंस के काउंटर पर पूछताछ करनी पड़ती थी। यात्रियों को होगी सुविधा एफआइडीएस कम्प्यूटर आधारित सिस्टम है। इससे यात्रियों को फ्लाइट्स की रियल टाइम जानकारी मिलती रहेगी।
– जीके खरे, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट