जोधपुर के रवि बिश्नोई का देवधर ट्रॉफी के लिए भारतीय ए टीम में चयन
जोधपुर । स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी जोधपुर के रवि विश्नोई का चयन देवधर ट्रॉफी के लिए भारतीय ए टीम में हुआ है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने देवधर ट्रॉफी के लिए भारतीय ए, बी व सी टीम का चयन किया। जिसमें जोधपुर के लेग स्पिनर रवि विश्नोई का चयन भारतीय ए टीम में किया गया है। शनिवार को रवि विश्नोई जोधपुर पहुंचे, इस दौरान स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के कोच एवं खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत किया। रवि विश्नोई ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम से खेलते हुए सराहनीय प्रदर्शन किया, विश्नोई ने पांच मैचों में 7 विकेट चटकाए। इसलिए पहले रवि विश्नोई का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ था, जिसने इंग्लैंड में पांच मैच खेलते हुए 10 विकेट चटकाए थे । देवधर ट्रॉफी 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक रांची में खेली जाएगी। देवधर ट्रॉफी के लिए चयनित भारतीय ए टीम में रवि बिश्नोई के अलावा टीम के कप्तान हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, सिद्धार्थ, इशान किसान, जयदेव सहित कई नामचीन खिलाड़ी खेलेंगे। देवधर ट्रॉफी के मैच स्टार स्पोर्ट्स व हॉट स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाए जाएंगे।
रवि बिश्नोई के भारतीय ए टीम में शामिल होने पर राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के निदेशक शाहरुख पठान एवं प्रद्योत सिंह चंपावत में उन्हें बधाई दी है। स्वागत के दौरान क्रिकेट कोच विक्रम सिंह परिहार, स्पार्टन के खिलाड़ी सवाई चौधरी, शोएब खान, वकार अहमद, हेमंत पुरोहित सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।