जोधपुर में 23 नए संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 1186
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। सूर्यनगरी में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब यहां शहर के साथ ही गांवों में भी संक्रमित मिल रहे है। इनमें अधिकांश संक्रमित प्रवासी बताए गए हे। जोधपुर शहर में शनिवार को सुबह 23 नए संक्रमित सामने आ गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 1186 हो गई। जोधपुर में आज मिले संक्रमितों में से 12 शहर से व 11 ग्रामीण क्षेत्र से है। आज मिले सभी मामले मेडिकल कॉलेज में जांचे गए 692 सैंपलों में से मिले है जबकि एम्स में जांचें गए 154 सैंपल में से एक भी पॉजिटिव नहीं निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकेले जोधपुर में अब तक 55 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जोधपुर में आज मिले संक्रमितों में सबसे अधिक 6 सकीना कॉलोनी व 2 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से मिले है। ग्रामीण क्षेत्र में झंवर गांव से एक साथ आठ पॉजिटिव मामले सामने आए है। आज मिले 23 नए मामलों में से सिर्फ 5 महिलाएं है शेष सभी पुरुष है। बता दे कि जोधपुर शहर में क ोरोना से अब तक 18 मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से मौतों का आंकड़ा फिलहाल एक स्केल पर रूका है। ऐसे में प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा है। मौतों के रूकने से प्रशासन कोरोना को काबू पाने में भी भरसक प्रयत्न कर रहा है। पूरे संभाग में जोधपुर में सबसे अधिक 1186 कोरोना संक्रमित मिले है। खासियत की बात यह है कि इनमें से अधिकतर लोगों में कोरोना से जुड़े कोई लक्षण नजर नहीं आए। ये सभी रैंडम सैंपलिंग के दौरान पकड़ में आए. साथ ही जोधपुर में संक्रमितों के ठीक होने की दर भी बेहतरीन मानी जा रही है।