डाइट प्रिंसीपल ने किया निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन
जोधपुर। समग्र शिक्षा अभियान के पांच दिवसीय चतुर्थ चरण निष्ठा प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन डाइट प्रिंसीपल रमा आसनानी ने एसआरएलपी श्रीमती रंजना चैधरी, शिविर प्रभारी व एसीबीईओ गणेशाराम लावा, एसीबीईओ जेठाराम पटेल, आरपी कैलाशदान चारण, केआरपी विनित चौधरी, ओमप्रकाश पटेल, राजेन्द्र शर्मा, सुखदेव आंजना, जसराज रांकावत की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा कुडी में अवलोकन करते हुए गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
एसआरएलपी रंजना चौधरी ने बताया कि शिविर अवलोकन के दौरान निष्ठा प्रशिक्षण में संभागियों से रूबरू होते हुए डाइट प्रिंसीपल रमा आसनानी ने कहा कि स्कूलों के प्रमुखों एवं शिक्षकों के समग्र उन्नति के लिये राष्ट्रीय पहल के रूप में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (निष्ठा) का आयोजन एक महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम है और इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा सम्पूर्ण विषयों वस्तुओं को समाहित किए जाने का यथासम्भव प्रयास किया गया है। आप सभी संभागी मुख्य संदर्भ व्यक्ति की मदद से अपने ज्ञान को अपडेट कर विद्यार्थी को केन्द्र मानते हुए सभी उद्देश्य को प्राप्त कर बच्चों में रटने की पद्धति व भयमुक्त वातावरण बनावे एवं उनके बीच में बैठकर, स्वंय बच्चे बनाकर, खेलकूद, सरल व सहजता के साथ जैसा बच्चा चाहता है, उसकी आम बोलचाल की भाषा के अनुरूप शिक्षण करते हुए उसे सही ज्ञान की ओर ले जाना ही आपका मुख्य ध्येय होना चाहिए।
प्रशिक्षणार्थी शौकत अली लोहिया ने कहा कि आज तीसरे दिन शिक्षण कौशल का विकास, नैतिक मूल्यों का महत्व व संस्कार पैदा करने की कलाओं के महत्व की जानकारियों से शिविर संभागियों को केआरपी विनित चौधरी, ओमप्रकाश पटेल, राजेन्द्र शर्मा व सुखदेव आंजना दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा अलग-अलग संभागियों के ग्रुपवार व्यवस्थानुसार भाषा विषयों में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत सहित पर्यावरण, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित विषय का प्रशिक्षण दिया गया। संभागी शिक्षकों को बहुत ही नये अनुभवों और ज्ञान के संचार में बढ़ोतरी कर लाभान्वित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य पाठ्यक्रम को पूर्ण करना नहीं, बल्कि बच्चे का सतत् व व्यापक मूल्यांकन करते हुए उसे आगे बढ़ाना और उसकी जिज्ञासाओं को पूर्ति करते हुए उसमें शिक्षण कौशल का विकास, नैतिक मूल्यों का महत्व व संस्कार पैदा करना है। सत्र आरम्भ में संभागियों का थम्ब इम्प्रेशन सोमाराम पंवार, नेमीचन्द शर्मा व रिन्कु कुमार शर्मा द्वारा लिया गया।